Friday, May 17th, 2024

एमसीयू के कुलपति तिवारी ने दिया इस्तीफा

भोपाल।

माखनलाल चतुर्वेदी राष्टÑीय पत्रकारिता के कुलपति दीपक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने फरवरी 2019 में कुलपति का पदभार ग्रहण किया था। उन्होंने 14 माह एमसीयू को अपनी सेवाएं दी हैं। कांग्रेस सरकार के बाद मप्र में भाजपा की सरकार कबिज हो गई है। इससे अब इस्तीफों का दौर शुरू होगा, जिसकी शुरूआत एमसीयू कुलपति तिवारी ने इस्तीफा देकर कर दी है। इसके पहले भी जीवाजी विवि ग्वालियर में प्रो. एपीएस चौहान बीस दिन ही रजिस्ट्रार का सुख भोग पाए थे। सरकार की विदाई के बाद पूर्व मंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा के भाई आनंद मिश्र को जीवाजी विवि रजिस्ट्रार नियुक्त कर दिया है। सरकार बदलने के बाद स्थानांतरण की तैयारियों शुरू कर दी गई हैं। आईएएस और आईपीएस के बाद राज्य के अन्य महकमों भी तबादलों का दौर शुरू होगा, जिसमें लाकडाउन की भी परवाह नहीं की जाएगी। जनसंपर्क के सचिव पी नरहरि को कुलपति का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। जगदीश उपासने के बाद भी नरहरिक को कुलपति का अतिरिक्त दायित्व दिया गया था। कुलपति के इस्तीफे के बाद एमसीयू के कई पदों पर अधिकारियों के स्थानांतरण भी होंगे। ये स्थानांतरण नये कुलपति के नियुक्त होने के बाद शुरू होगी।

संबंधित ख़बरें

आपकी राय

2 + 13 =

पाठको की राय